पूर्णियां/ मलय कुमार झा
पूर्णिया पुलिस ने शिक्षक गोलीकांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत 15 मई को जानकी नगर थाना के अंतर्गत चैनपुरा मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने रूपया नहीं देने पर गोली मार दी थी। इस कांड के उद्वेदन के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकी नगर थाना प्रभारी राजा राम और चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार के साथ एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसपी कार्तिकेय शर्मा और बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम ने इस गोली कांड के मुख्य आरोपी अररिया जिले के भरगामा थाने के वार्ड नंबर 11 वीरनगर टपरा निवासी मोहम्मद हदीस के पुत्र मोहम्मद इंजार को गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि 5 डिसमिल जमीन को लेकर शिक्षक जुनेद आलम और ग्रामीण मोहम्मद असलम के बीच विवाद चल रहा था जिसमें शिक्षक जुनेद आलम के द्वारा पंचायती में इनके पक्ष में फैसला देने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी। नहीं देने पर मोहम्मद असलम से मारपीट का केस करवा दिया गया। इससे परेशान मोहम्मद इंजार ने सबक सिखाने के लिए अपने चचेरे भाई मोहम्मद मकतूब के साथ साजिश के तहत एक योजना बनाई। इस पूर्व प्लान के अनुसार मोहम्मद मकतूब अपने अन्य सहयोगी शूटर के द्वारा रूपया लूटने के बहाने शिक्षक जुनेद को गोली मरवा दिया। बताया जा रहा है कि गोली मारने के लिए मोहम्मद मकतूब ने शूटर को एक लाख रूपये की सुपारी दी थी। इसमें अग्रिम पेमेंट के तौर पर पे फोन के माध्यम से 37 हजार रुपये भेजा गया था। शेष बचा हुआ रुपया काम हो जाने के बाद देने की बात तय हुई थी। पुलिस ने मोहम्मद इंजार द्वारा अपराधी को भेजी गई राशि से संबंधित फोन पे मैसेज की राशि और मैसेज के माध्यम से पैसा मांगने का भी साक्ष्य मिला है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।