मोतिहारी/सोहराब आलम
मोतिहारी के सुगौली मे सिकरहना नदी में पैर फिसलने से डूबा एक युवक,डूबने के 16 घंटा बाद पहुंची NDRF की टीम, गांव वाला में है भारी आक्रोश,आक्रोश,ग्रामीणों का कहना है कि लगातार घटना को लेकर सुगौली सीओ को फोन किया जा रहा है लेकिन सी ओ साहेब फोन नहीं उठा रहे थे। बताया जाता है कि डुबने वाला युवक लालाबाबू सहनी सुकुल पाकड़ बेलवतिया वार्ड नं सात का निवासी है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर खोज-बीन कर रही है।