पटना-गया मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, गलत ओवरटेक और यू-टर्न में महिला घायल

जहानाबाद/संतोष कुमार

 

जहानाबाद पटना-गया मुख्य मार्ग पर कनौदी के समीप एक तेज़ रफ़्तार बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार महिला घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार ने डिवाइडर पर गलत तरीके से यू-टर्न लेने की कोशिश की और कार को खतरनाक ढंग से ओवरटेक कर दिया।

जानकारी के अनुसार, एक युवक और एक महिला बाइक से
जहानाबाद से पटना की ओर जा रहे थे। कनौदी के पास युवक ने डिवाइडर पर चढ़ाकर अचानक यू-टर्न लेने का प्रयास किया। उसी दिशा में एक कार भी पटना की ओर जा रही थी। बाइक सवार ने कार को गलत तरीके से ओवरटेक किया और अचानक यू-टर्न लेने लगा। कार चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक से टकरा गया।

इस दुर्घटना में बाइक पर सवार 50 वर्षीय महिला सोनपति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के तुरंत बाद कार चालक ने जिम्मेदारी दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन की मदद से घायल महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बाइक सवार ट्रैफिक नियमों का पालन करते तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

यह घटना एक स्पष्ट चेतावनी देती है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि खुद की और दूसरों की जान सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates