90 फीसदी मंत्री एम एलए एमपी मंत्री पदाधिकारी हर दिन दारु पीते हैं – पप्पू यादव

पूर्णियां/मलय कुमार झा

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने पटना में प्रेसवार्ता के दौरान शराबबंदी पर जो बयान दिया है। उस पर बवाल मचने लगा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि शराब बंद होने से होटल और फिल्म उद्योग पर असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि हेल्थ कार्ड के आधार पर शराब के शौकीन को मौका दिया जाय। पर्यटन मंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मसले पर बात की जाएगी और गुजरात की तर्ज पर इसे चालू किया जाय। पर्यटन मंत्री राजू सिंह के शराबबंदी वाले बयान पर पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भड़कते हुए कहा कि ये तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछिये शराब पीने वाले का कार्ड बनना चाहिए कि नहीं। सीएम तो सरकार में हैं इस मसले पर मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ निर्णय ले ले। इसमें क्या दिक्कत है। पूर्णियां सांसद ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नब्बे फीसदी एम एल ए एमपी, पदाधिकारी और मंत्री हर दिन दारू पीते हैं पहले तो उनका कार्ड बना दीजिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री दारू पीते हैं कि नहीं उनके ब्लड की जांच करा लीजिए। पहले नेता तो सुधरिए नेता का कार्ड बना लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates