जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद काको प्रखंड के डेढ़ सैया गांव के बधार इलाके में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए ट्रांसफार्मर चुरा लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों, खासकर किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है।
ग्रामीणों ने रविवार सुबह करीब 10 बजे इस घटना की जानकारी दी और बताया कि बीते कुछ दिनों में इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी पास के एक अन्य ट्रांसफार्मर की चोरी हो चुकी है। अब यह आखिरी बचा ट्रांसफार्मर भी चोरों ने उड़ा लिया, जिससे दर्जनों किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
गांव के किसान रामबाबू यादव ने बताया, “अब खेतों में पानी देना मुश्किल हो गया है। गर्मी के मौसम में अगर फसल की सिंचाई नहीं हुई, तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।” उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर ट्रांसफार्मर की बहाली और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की।
गर्मी के दिनों में बिजली आपूर्ति की समस्या और ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी, तो खेती के साथ-साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी बुरी तरह प्रभावित होगी।
पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और बिजली व्यवस्था की बहाली की मांग की है।