पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया जिले के मरंगा थाना के तहत हरदा बाजार स्थित किराना दुकान से दिनदहाड़े एक चोर गल्ला से नगद 65 हजार रुपया लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार हरदा वार्ड नंबर 6 निवासी स्वo सियाराम साह के पुत्र दिलीप साह ने बताया कि दोपहर बारह बजकर 50 मिनट पर मैं जब दुकान के पीछे पेशाब करने गया था इसी दौरान संजो महलदार का पुत्र रितेश महलदार दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से 65 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी रात में यही लड़का दुकान का शटर तोड़ दिया था। इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। इसके संबंध में मरंगा थाने में मामला दर्ज किया गया है।