पूर्णियां एयरपोर्ट के हवाई सफर का कब सपना होगा साकार पीएम के शिलान्यास का इंतजार

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा एक बार फिर से गरमाने लगा है। पीएम पैकेज में दरभंगा के पहले इस एयरपोर्ट को बनाने की बात कही गई थी मगर सरकारी उदासीनता और जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण लोगों के हवाई उड़ान का सपना पूरा होने में काफी वक्त लगेगा। हालांकि एनडीए के हर नेता जब पूर्णियां आते हैं तो अपने बयान में ही हवाई जहाज उड़ाने का आश्वासन देकर वोटरों को दिलासा भर देते हैं नतीजतन लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं एयरपोर्ट का मुद्दा सिर्फ ख्याली पुलाव है या इसे सरजमीं पर भी उतारा जाएगा। विधानसभा चुनाव के पूर्व इसके चालू होने में संशय की स्थिति नजर आ रही है इसके मद्देनजर लोग केंद्र सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी अब इस साल होनेवाला है मगर लोगों के हवाई सफर का सपना अधूरा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पिछले महीने पूर्णिया के के नगर स्थित कामाख्या महोत्सव में अगस्त से एयरपोर्ट सेवा पूर्णिया से प्रारंभ हो जाने की घोषणा की थी इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी चुनाव के पहले हवाई उड़ान शुरू हो जाने का वादा किया है। इसी साल जदयू के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी पूर्णियां में प्रेसवार्ता के दौरान सिविल एयरपोर्ट का सफर चुनाव पूर्व हो जाने की बात दुहराई चुके हैं। लोकसभा चुनाव में “नो वोट विदाउट एयरपोर्ट” अभियान भी जोर शोर से चला था लगभग छह महीने तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहा। एयरपोर्ट मुद्दा राजनीतिक रंग लेने लगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णियां पहुंचे और यहां के एयरफोर्स स्टेशन में डीएम, एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी, मंत्री विधायक के साथ अहम बैठक कर एयरपोर्ट मुद्दे पर लग रहे ग्रहण को दूर कर दिया। मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सभी काम को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया था। इस काम में तेजी भी आई। डीएम कुंदन कुमार लगातार एयरपोर्ट मुद्दे को लेकर अफसरों को भी हिदायत देते रहते हैं। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है मगर काम अपेक्षा कृत धीमी गति से हो रहा है। एयरपोर्ट को लेकर टर्मिनल का एक नक्शा भी तैयार किया गया है। एयरफोर्स से एन एच के रोड कनेक्टिविटी का भी काम प्रारंभ हो चुका है‌

*नो वोट विदाउट एयरपोर्ट की उठने लगी मांग*

इसी पूर्णियां एयरपोर्ट के शिलान्यास मुद्दे को लेकर निजी होटल में अखिल भारतीय वैश्य महासभा, पेंशनर समाज, सिविल सोसायटी, एयरपोर्ट फार पूर्णियां संगठन के सदस्यों ने बैठक कर केंद्र सरकार से इस पर अविलंब काम कराने का आग्रह किया। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री अनिल साह ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के मुद्दे पर सरकार पूर्णियां के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं‌ इस दौरान पटना और बिहटा एयरपोर्ट के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हमलोगों की मांग है कि पीएम पूर्णियां एयरपोर्ट के शिलान्यास को भी हरी झंडी दे ताकि यहां भी लोगों के हवाई सेवा का सपना साकार हो सके। अनिल साह ने कहा कि पूर्णिया में अच्छी ट्रेन सेवा नहीं है इसके लिए कटिहार जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूर्णियां कोर्ट में वाशिंग पीट का निर्माण किया जाय। पूर्णियां की जगह दरभंगा में एम्स बनाया जा रहा है और अब मखाना बोर्ड भी यहां से छीना जा रहा है। सरकार से पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच के स्थापना की मांग की। सिविल सोसायटी के लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व एयरपोर्ट को हर हाल चालू किया जाय। अरविंद झा ने कहा कि एयरपोर्ट का अपेक्षित गति से काम नहीं हो रहा है। दस साल से संघर्ष के बाद एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। लोगों की आशंका बढ़ रही है की चुनाव तक शायद ही यह चालू हो पाए। दिलीप कु दीपक ने कहा कि सदर विधायक, मंत्री लेशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एयरपोर्ट के मसले को लेकर पूरी तरह लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्णियां में भी हवाई सफर का सपना पूरा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि एयरपोर्ट का मुद्दा हवा में तैरता रहेगा या फिर सरजमीं पर भी आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025