नालंदा/मिथुन कुमार
भागनबीघा ओपी क्षेत्र के पतासंग गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसियों के बीच रुपए लेन देन के विवाद को सुलझाने को महिला सुलझाने गई थी। गई पिछले 23 मई को गांव के ही कुछ दबंगों ने मन्नू राम की पत्नी ज्ञानती देवी के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बादआखिरकार ज्ञानती देवी ने दम तोड़ दिया।महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शव गांव लाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही डीएसपी संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया।डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि महिला के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने पड़ोसियों के बीच विवाद की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।