किलकारी में समर कैंप का होगा आयोजन नौ विधाओं में बच्चे लेंगे प्रशिक्षण

पूर्णियां/मलय कुमार झा

पूर्णियां के प्रमंडलीय बाल किलकारी भवन में आगामी एक जून को समर कैंप का उद्घाटन होगा। इसमें सरकारी गैर निजी स्कूल के बच्चे भाग लेंगे। इसके लिए कुल 2260 बच्चों ने पंजीकरण कराया है। दो जून से लेकर आगामी 21 जून तक कार्यशाला आयोजित की जाएगी 22 जून को समर कैंप का समापन होगा। इसमें कुल नौ विधाओं के तहत तेईस विषयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बाल किलकारी भवन के प्रमंडलीय समन्वयक त्रिदीप शील ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समें देश के विभिन्न प्रांतों के प्रशिक्षक संबंधित विधाओं का प्रशिक्षण देंगें।

इस बार बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्टून कैरेक्टर थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि डीएम कुंदन कुमार की पहली पर पहली बार समर कैंप का जिला स्कूल स्थित लाइव क्लासेज के माध्यम से पूरे बिहार में प्रसारण होगा।
समर कैंप को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। इसके लिए 1 से 25 मई तक बच्चों का पंजीकरण हुआ। इस समय कैंप में केरल की कलपत्तु कला, आजमगढ़ के ब्लैक पाॅटरी, एआई, पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन के बाउल संगीत, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध वर्ली आर्ट के लिए प्रशिक्षक सुधा कुमारी, नारियल के छिलके से बनाए जाने वाले आर्ट के बारे में मुंगेर से प्रशिक्षक आयेंगे। इसके अलावा हस्तकला, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मार्शल आर्ट, असम के बिहू लोकनृत्य के प्रशिक्षक राकेश विनीत भी बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ फन गेम के तहत म्यूजिकल चेयर, जलेबी दौड़, तरबूज खाओ, बोरा रेस, मेढ़क दौड़ सहित अन्य गेम भी शामिल है‌। त्रिदीप शील ने कहा कि एक जून को सुबह 11 से तीन बजे तक पहला उद्घाटन सत्र होगा‌ इसमें जिलाधिकारी कुंदन कुमार मुख्य अतिथि होंगे। जबकि दूसरे सत्र में बच्चों की दो टोली सामूहिक स्थल पर फ्लैश माब कर नृत्य के जरिये चक धूम धूम समर कैंप के बारे में लोगों को जानकारी देंगे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025