शौच के लिए निकली महिला की धार में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

कटिहार/ रतन कुमार

 

कटिहार जिले के समेली प्रखंड के छोआर पंचायत में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में सुमता देवी (37) की धार में डूबने से मौत हो गई। सोमवार रात भारी बारिश के कारण गांव में जलजमाव हो गया था। सुबह शौच के लिए निकलीं सुमता देवी फिसलकर पानी की तेज धार में गिर गईं और डूब गईं। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पति मंचन महतो और परिवार सदमे में आ गए। परिजनों ने पोठिया थाना को सूचित किया, जिसके बाद अपर थाना अध्यक्ष डोली कुमारी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गई हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पंचायत प्रतिनिधि अक्षय कुमार मंडल, समिति सदस्य राहुल भारती और राजद नेत्री बेबी यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मुआवजे की मांग की। घटना ने ग्रामीण इलाकों में जलजमाव और सुरक्षित शौच की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025