कटिहार / रतन कुमार
कटिहार में एक बार फिर गोलीकांड से सनसनी फैल गई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुसमर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राम पारा मोहल्ला निवासी मोहम्मद टिंका के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद टिंका के साथ एक और युवक भी मौजूद था, जो गोली लगने से घायल हो गया है। हालांकि, फिलहाल उसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन पिछले 48 घंटे में यह दूसरी हत्या है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी अभिजीत सिंह ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।