पूर्णियां/मलय कुमार झा
डाक्टर्स डे के मौके पर लाइंस क्लब पूर्णियां की ओर से एक रक्तदान शिविर सह निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके साथ साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, की जांच के साथ साथ मरीजों की मुफ्त ईसीजी जांच भी की गई। इस मौके पर लाइंस क्लब के अध्यक्ष विशेष वर्मा ने डाॅक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चिकित्सक धरती के भगवान के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं। लोगों को नया जीवन प्रदान कर रहे हैं। लाइंस क्लब के सचिव रूपेश डुंगरवाल ने कहा कि हमलोग मानव सेवा के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर डे के मद्देनजर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 80 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है।
सचिव ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान करने वाले निरोगी रहते हैं। इसमें रेडक्रास, आई एम ए, मैक्स सेवन, के डाक्टरों और कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। इस मौके पर डॉ पी सी झा, डॉ सविता डॉ सुषमा सिंह शैलेश कर्ण सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।