कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार पुलिस लाइन आज जश्न के माहौल में डूबा रहा, जहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 491 नवनियुक्त सिपाहियों को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपा गया। खास बात यह रही कि इन नए जवानों में 258 महिला सिपाहियों की मौजूदगी ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। कटिहार एसपी वैभव शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस भव्य समारोह में पुलिस महकमे की नई फौज को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई, जहां एक-एक कर नवसिपाहियों को बुलाकर औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पूरे परिसर में जोश, उमंग और देशभक्ति का माहौल देखने लायक था। एसपी वैभव शर्मा ने सभी नवचयनित सिपाहियों को ईमानदारी, सेवा और सुरक्षा की कसौटी पर खरा उतरने की प्रेरणा दी। महिलाओं की बड़ी संख्या ने साबित कर दिया कि अब पुलिसिंग में शक्ति और संवेदना दोनों साथ चलेंगी। समारोह में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अफसरों और परिजनों की तालियों ने माहौल को और गर्वित कर दिया। अब देखना होगा कि ये नए सिपाही आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को कितनी मजबूती देते हैं, लेकिन आज का दिन कटिहार पुलिस इतिहास में नए अध्याय की तरह दर्ज हो गया।