पूर्णियां/मलय कुमार झा
पूर्णिया में स्मैक मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एसपी के निर्देश पर लगातार तस्करों पर नकेल कसा जा रहा है। इसी क्रम में बायसी अनुमंडल के डंगराहा ओपी के पास पावर ग्रिड के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान पलिस ने 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेसवार्ता करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डंगराहा ओपी पुलिस पूर्णिया मोर के नजदीक वाहन जांच कर रही थी इस दौरान पैदल आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा जिसे पुलिस बल के जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से 200 ग्राम स्मैक जब्त किया गया गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन, नगद 6200 रुपया और स्मैक जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना के रामबाग वार्ड नंबर 30 निवासी विनोद शर्मा का पुत्र सन्नी कुमार और बी कोठी थाना वार्ड नंबर 1 अर्बना चकला निवासी शारदानंद यादव के पुत्र सौरव भारती शामिल है। इस छापेमारी दल में बायसी थाना प्रभारी डंगराहा ओपी प्रभारी परमानंद पासवान जिला सूचना इकाई और पुलिस बल के जवान शामिल थे।