कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कटोरिया सिमर गाछ के पास दो हाइवा ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत चालक की पहचान ताल बाबू सोरेन के रूप में हुई है। जो कक्कड़ घाट, गोड्डा, झारखंड का निवासी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक हाइवा के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे हाइवा में सवार खलासी आयुष कुमार जो डंडा बाजार का निवासी है वो घायल हो गया। उसका इलाज कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद एनएच-31 पर घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है।