शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. जिले में घटित एक सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़प रहे घायल लोगों को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए खुद अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. उनका यह संवेदनशील और जिम्मेदाराना कदम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह घटना जिले के शेखपुरा – ससबहना मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रौंदी मोड़ के पास घटित हुई. जहां दो ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान टाडा पर गांव निवासी चालक रोशन कुमार, अमानतपुर की जय रानी देवी, रीकी कुमारी और सीता देवी के रूप में हुई है. संयोगवश उसी समय घटना स्थल से गुजर रहे एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने स्थिति को देखते ही तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और बिना समय गंवाए अपने एस्कॉर्ट वाहन से घायलों को अस्पताल भिजवाया. जब तक उनकी गाड़ी वापस नहीं लौटी, वे स्वयं सड़क किनारे घटनास्थल पर खड़े रहे. जिससे आमजनो में गहरी प्रशंसा देखने को मिली. एक ओर जहां जिले में हाल ही में एक थानाध्यक्ष द्वारा टोटो चालक से की गई मारपीट की घटना से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची थी, वहीं दूसरी ओर एसपी चौधरी के इस कदम ने जनमानस में पुलिस के प्रति भरोसा पुनः मजबूत किया है. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस कार्यशैली को सराहते हुए कहा कि एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संवेदनशीलता और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है, जो अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायी है.