जहानाबाद/संतोष कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्वीकृत सैंकड़ों करोड़ की योजनाओं का कार्यारंभ, प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन।जहानाबाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जहानाबाद जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत सैंकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं को लेकर एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास के कार्यों की जानकारी देना, स्थानीय जनता से संवाद स्थापित करना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को जनभागीदारी के माध्यम से सफल बनाना रहा।कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने योजनाओं का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि गांव की हर गली तक पक्की सड़क पहुंचे। इससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क सुदृढ़ होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।”इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को जन आंदोलन का स्वरूप दे दिया। उपस्थित लोगों ने योजनाओं की जानकारी लेकर अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए।प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समयबद्ध तरीके से योजनाएं पूरी की जाएं।कार्यक्रम के अंत में स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रभावशाली प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे आम लोगों में जागरूकता बढ़ी।