घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक आक्रोशित विद्यालय पहुंचकर जमकर काटा बवाल
कटिहार / रतन कुमार
कटिहार के फलका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेठा में बच्चे मध्यान भोजन करने बैठे थे तभी बच्चो की दी गई सब्जी में कीड़ा निकल गया,जिसके बाद बच्चो ने खाने का विरोध किया और अपने अपने परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर बच्चो के अभिभावक सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हेड मास्टर के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा शुरू कर दी और हेड मास्टर को बर्खास्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मध्यान भोजन में इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी है। घटना के बाद फल्का थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।