पटना/संजय कुमार पटना
गोपाल खेमका की हत्या के बाद मचा बिहार में बवाल सियासी पारा चढ़ा राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार पर साधा निशान गुजरात गोपाल खेमका की राजधानी में हत्या अपराधियों ने चली कर दिया दानी मैदान जहां चारों तरफ शासन और प्रशासन का पहरा रहता है यह खबर पूरे पटना वीडियो गिरा कर रख दिया गुंडाराज स्थापित है बिहार में आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है कुछ दिन पहले उनके पुत्र की हत्या हुई थी मौत बांट रही है बिहार की सरकार उससे पहले 6 लोगों की सिवान सिवान में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई घटनास्थल पर बीती रात गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी गई नीतीश कुमार अचेत अवस्था है स्मरण शक्ति छीन गया है बिहार में सत्ता संरक्षण अपराधियों से कर उठा है अपराधियों का तांडव विवश कर दिया है चेहरे पर सिकन दिखती है सुबह जो निकलता है शाम में कैसे आएगा घर यह परिजन सच में पड़ गए हैं एनडीए की सरकार है बाहर है बिहार में बाहर है कैसी भाड़ में जाए ऐसी सरकार कोई सुरक्षित नहीं है कितना माल ट्रांसफर करोगे तीन बार तीन बार ट्रांसफर किया फिर भी अपराधियों का मनवाल बढ़ा हुआ है प्रशासन चुप्पी साधे हुए