शेखपुरा/धरीज सिन्हा
शेखपुरा. मामला नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक और जमालपुर बीघा से जुड़ा है. जहां एक मजदूर की जान 6 लाख रुपयों के चलते चली गई. और तो और पुलिस भी इस मामले से अपना हाथ खिंचते दिखे. दरसल चांदनी चौक स्थित केनरा बैंक के ऊपर किराए के मकान में रहने बाले रमाकांत ठाकुर एक सैलून चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उस सैलून से जो कमाया हुआ पैसा परिवार में खर्च करने के बाद बचता था उसी से उन्होंने अपने आसियाने की तैयारी की थी लेकिन इस पर एक दलाल की बुरी निगाह पड़ गई. और उसने उनके जमा किए हुए 6 लाख रुपया निगल गए और डकार तक नही लिया. दरसल जमालपुर बीघा निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र रंजन चौधरी के द्वारा जमीन खरीदबाने के नाम पर रमाकांत ठाकुर से 6 लाख रुपया 2019 में लिया गया था. कई बार रमाकांत ठाकुर ने जमीन दिलाने का मांग किया लेकिन जमीन रंजन चौधरी ने नही दिलाया और तो और आज तक उसका रुपया भी वापस नही लौटाया. प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक बार इस सम्बन्ध में थाना में भी पंचायती हुई वाबजूद रंजन ठाकुर ने मजदूर रमाकांत ठाकुर का पैसा नही लौटाया. मजदूर रमाकांत ठाकुर जब परेशान हो गया तो जमालपुर बीघा स्थित रंजन चौधरी के घर गया जहां रंजन चौधरी ने उसे रुपया देने से साफ मना कर दिया और उलटे उसे झूठे एसएसटी मुकदमे में फसाने की धमकी दी. और रमाकांत ठाकुर से बदसलुकी भी किया. इस बात से आहत रमाकांत ठाकुर अपने घर वापस गया और फिर टेंशन में दुकान चला गया. जहां सैलून में काम करने के दौरान वह गिर गया और उसकी संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक रमाकांत ठाकुर के पुत्र विकास कुमार ने बताया की उक्त रंजन ठाकुर 2019 से रुपया लिया था. इसकी शिकायत थाना मे भी हुई थी पंचायत भी पुलिस द्वारा किया गया था जिसमे 6 लाख लौटाने की बात हुई थी लेकिन आज तक रुपया लौटाया नही गया. मृतक के पुत्र ने बताया की वह जब थाना में आवेदन देने गया तो उसका आवेदन भी पुलिस बालों ने नही लिया और उसे बैरंग लौटना पड़ा. ऐसे मे मृतक के पुत्र ने बताया है की वह न्यायालय के शरण में जायगा और उक्त आरोपी पर मुकदमा दर्ज करायगा. रमाकांत ठाकुर के मौत की खबर शेखपुरा थाना को भी दी गई थी लेकिन इस संबंध में पुलिस ने कोई कदम नही उठाया अंतोगतवा मृतक रमाकांत ठाकुर के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन बाढ़ ले गए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या किसी की जान चली जाय और पुलिस उसपर संज्ञान नही ले तो न्याय पालिका कहां जा रही है अंदाजा लगाना लाजमी होगा. मृतक के पुत्र ने पुलिस से गुहार लगाया है की उसका रुपया उसको वापस किया जाय. इधर रंजन चौधरी घटना के बाद से फरार है.