पासी समाज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए नेता चुन्नू शर्मा, विधानसभा चुनाव को लेकर मिला टिकट का आश्वासन

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच (से.) पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद के एक निजी सभागार में पासी समाज के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस मौके पर पासी समाज के कई सम्मानित व्यक्तियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुन्नू शर्मा ने कहा कि पासी समाज बिहार की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संरचना में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने समाज के अधिकारों की रक्षा और उसके उत्थान के लिए लगातार संघर्ष करते रहने का संकल्प दोहराया।

राजनीतिक चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए पूरी तत्परता से मैदान में उतरने को तैयार हैं और समाज के हक के लिए मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे।

कार्यक्रम में पासी समाज के प्रमुख प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में रितेश शर्मा ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बौखलाहट में जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नए सर्वे का लाभ सभी वर्गों को मिलेगा और इससे समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की स्थिति बेहतर होगी।

चुन्नू शर्मा ने पासी समाज से आह्वान किया कि वे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025