अररिया/विभास कुमार
महलगांव थाना क्षेत्र के काकोरा बागनगर वार्ड नंबर 9 में अज्ञात लोगों ने सो रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी। 12 वर्षीय अबू होरेला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता मुजस्सिम गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूर्व मुखिया बागनगर ने बताया कि रात करीब 12 बजे हुई इस घटना में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पिता के हाथ में गोली अभी भी फंसी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।