पटना/संजय कुमार
मोहर्रम का ताजिया जुलूस 10 सर्कुलर रोड यानी लालू राबड़ी आवास पर पहुंचा जहां पर लालू यादव ने आवास के अंदर तमाम मुस्लिम समाज के लोगों को जिन्होंने ताजिया लेकर पहुंचे थे उन लोगों को अंदर बुलाया और वही रावड़ी देवी ताजिया का पूजा करते नजर आई,और लालू यादव की छोटी बेटी चंदा यादव भी पूजा करते नजर आई! तो वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बैठकर अखाड़ा का मजा लेते फिर नजर आए!
हर साल ताजिया जुलूस लालू यादव के आवास पर पहुंचता है और इस बार भी पहुंचा था तो हर साल की भांति इस बार भी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी राबड़ी देवी ने ताजिया का पूजा अर्चना किया तो वही लालू यादव बैठकर अखाड़ा का आनंद लेते नजर आए