कटिहार में जदयू की साइकिल रैली ने मचाया धमाल, सैकड़ों कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

कटिहार/ रतन कुमार

चुनावी सरगर्मी से पहले जदयू ने कटिहार में एक जबरदस्त साइकिल रैली निकालकर लोगों का ध्यान खींच लिया। मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित इस रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पूरे शहर में चक्कर लगाकर लोकतंत्र का संदेश दिया। रैली की शुरुआत राजेंद्र स्टेडियम से हुई, जो कालीबाड़ी, शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक और एम.जी. रोड होते हुए शहीद चौक पर जाकर खत्म हुई। शहर की सड़कों पर साइकिलों की कतार और हाथों में जागरूकता के पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहे थे। नगर जदयू अध्यक्ष अमित साह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह रैली पूरे बिहार में एकसाथ निकाली गई। मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी करें। रैली में व्यवसायिक प्रकोष्ठ, संगठन पदाधिकारी और महानगर इकाई के सदस्य भी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में अपील की मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं, वोट बनाएं, देश को सजाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025