कोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियाँ, जमीन पर जबरन खेती कर रहे दबंग

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

शेखपुरा. मामला जिले के कोसुम्भा थाना ओपी क्षेत्र के बरैयाबीघा गांव का बताया जा रहा है. जहां दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चलता आ रहा है. इस मामले में पूर्व में भी कई बार खून खराबा हो चूका है. लेकिन बाबजूद इसके जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रही है. कोर्ट ने भी आदेश दिया है की इस जमीन पर खेती बाड़ी करना अगले आदेश तक किसी भी पक्ष के लिए न्यायोचित नही है. वाबजूद जबरन दबंग पक्ष के लोग इस पर खेती बाड़ी कर रहें है.

इसकी सुचना दूसरे पक्ष के द्वारा स्थानीय कोसुम्भा थाना को भी दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची भी लेकिन किसी तरह का कार्रवाई नही किया गया. हालांकि बाद में जब इस जमीन को लेकर बात बढ़ने की नौबत आई तो कोसुम्भा थाना के थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया और शेखपुरा सीओ राकेश कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे. प्रथम पक्ष के यतीश कुमार का आरोप है की वे यहाँ नही रहते है वे रांची में रहकर अपने परिवार की भरण पोषण करते हैं. जमीन और घर की देख रेख रवि नामक व्यक्ति के पास रहता है. वहीं यतीश ने बताया की उनकी गैर मौजूदगी में आरोपी पक्ष ने उनके खेत पर जुताई कर धान की बुआई शुरू कर दी है. जबकि कोर्ट ने साफ आदेश दे रखा है की इस जमीन पर अभी दोनों में से किसी पक्ष के द्वारा खेती नही किया जायगा. उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को भी दिया लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नही हो सकी. यतीश बताते हैं की उनकी जमीन 12 एकड़ 92 डिसमिल पर हाई कोर्ट पटना के बीएलटी में जाया गया है. वाबजूद दबंग प्रवृति के लोग इसपर कब्जा जमाये बैठे हैं. यतीश ने कहा की यह आदेश दिनांक 23/05/2025 को हाई कोर्ट द्वारा जारी किया गया था. तबसे जमीन दिनांक 03/07/2025 से 07/05/2025 तक खाली था लेकिन उसी दिन आरोपी पक्ष के लोग उसमे जुताई कर धान की बुआई शुरू कर दिया. इस संबंध में बताते हुए यतीश ने कहा की आरोपी पक्ष के सभी लोग दबंग हैं इसमें एक व्यक्ति सजायाफ्ता भी है जो न्यायालय से बेल पर छूटा है. यतीश ने आरोप लगाते हुए कहा है की विभूति कुमार, अनंत कुमार, बिनोद कुमार और महेश्वरी प्रसाद इस घटना को अंजाम दे रहें है. वहीं कोर्ट आदेश के वाबजूद आरोपित पक्ष द्वारा खेती बाड़ी करने की सुचना पर जब पुलिस पहुंची थी तब पुलिस के सामने ही आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़ने की भी धमकी दिया था. वहीं एक अन्य व्यक्ति जो की बुजुर्ग हैं रंधीर सिंह जिनका उम्र लगभग 75 वर्ष है उनकी 3 एकड़ जमीन पर भी उक्त आरोपियों ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में जब बात आगे बढ़ते देखी गई तो कोसुम्भा थाना पर दोनों पक्ष को बुलाया गया और शेखपुरा सीओ राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष के सभी कागजात को समझने के बाद सीओ ने कहा की दोनों पक्ष को बुलाया गया था बात को समझ लिया गया है. जांच किया जा रहा है न्यायसंगत कार्रवाई की जायगी और न्यायालय के आदेश का अनुपालन सख्ती से कराया जायगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025