जहानाबाद/संतोष कुमार
प्राचार्य महोदय के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया। स्नातकोत्तर शिक्षक अंग्रेजी श्री मनोज कुमार के द्वारा पुस्तक पढ़ने, उन्हें खरीदने और पुस्तकालय का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए छात्रों को उत्साहित किया। पुस्तकालयाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश आर्य ने जीवन में पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। श्री अखिलेश कुमार गुप्ता जी ने हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध पुस्तकों के बारे में प्राथमिक जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों को पुस्तकों को अनवरत रूप से पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया और पुस्तक समीक्षा लिखने के लिए प्रोप्साहित किया। छात्रों ने इस पुस्तक मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही हिन्दी एंव अंग्रेजी भाषा के विभिल पुस्तकों को पढ़ने के प्रति जिज्ञासु भी दिखे। इस पुस्तक मेले का आयोजन द मिथि इंटरनेशनल के तरफ से आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उचित मूल्य पर उपलब्ध रही। पुस्तक मेले में पुस्तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री रवीन्द्र राम ने पुस्तकों के प्रति अपने लगाव को छात्रों के मध्य साझा किया और उन्हें पुस्तकों को अपना अभिन्न मित्र बनाने के लिए प्रेरित एवं मागदर्शित किया। पुस्तक मेले का अवलोकन विद्यालय के प्रत्येक छात्र छात्रा ने बड़े मनोयोग से किया एवं आवश्यकतानुसार पुस्तकों की खरीद एवं मांग की। पुस्तक मेले के दौरान स्नातकोत्तर शिक्षिका रसायन विज्ञान सुश्री अर्थप्रीत कौर, कार्यानुभव शिक्षक श्री अमित कुमार, गणित शिक्षक श्री अरविन्द कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे। पुस्तक मेला का आयोजन सफल एवं प्रभावशाली रहा ।