कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार के के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बरंडी नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो बच्चा अचानक डूब गया।डूबने से दोनों बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान मो० तौफीक उम्र 10 वर्ष और नुजहत खातून उम्र 13 वर्ष दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के रूप में हुई है। घटना के बाद मुंडा टोला में कोहराम सा मच गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोनों मृतक बच्चों के स्वजन दहाड़ मार -मार रो व बिलख रहे थे। मृतक मो०तौफीक के नाना ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने बहियार चला गया । घांस काटने के बाद बरंडी नदी में स्नान करने लगा । स्नान के दौरान नुजहत का पैर गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी तो उनके नाती बचाने गया तौफीक भी डूब गया। घटना स्थल के पास बांस बाड़ी व खेत मे काम करने वाले जब तक बचाने दौड़ा तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर सीओ सौमी पौद्दार व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व पुअनि राजू कुमार दल बल के साथ मृतक बच्चे के गाँव मुंडा टोला पहुंचे।मृतक बालक के परिजनों को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाजा हेतु पोस्टमार्टम कराने की बात समझाया लेकिन दोनों बच्चे के स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। स्थानीय प्रशासन को लिख कर दिया कि पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और न ही कोई सरकारी मुवाजा लेंगे। इधर घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफ़सील अनवर, समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुँच मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर सान्तवना दिया। मृतक तौफीक के नाना ताहिर मंसूरी, मां फेंकनी खातून पिता मोहिद मंसूरी ग्राम खगड़िया जिला के मानसी चूकती गांव निवासी व मुंडा टोला निवासी मृतक नुजहत खातून की माँ मंजुला खातून दहाड़ मार मार कर रो व अचेत हो रही थी।