शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा में एक वीडियो शोसल मीडिया में आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा अखबार प्रातः आवाज नहीं करता है. इस वीडियो में मोहर्रम जुलुस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराते हुए देखा जा रहा है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह वारदात महुली थाना क्षेत्र के चोड़दरगाह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में मोहर्रम जुलुस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी लोग देखे जा रहें है. गौरतलब हो की भारत देश में अपना झंडा छोड़कर लोग फिलिस्तीन का झंडा फहरा रहें है. इस संबंध में जब महुली थाना के थानाध्यक्ष जलभरत राय से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की वीडियो चोड़दरगाह का ही है इस मामले में कार्रवाई के लिए जांच किया जा रहा है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जायगी. थानाध्यक्ष ने कहा की भारत देश में फिलिस्तीन का झंडा लहराणा कानूनन अपराध है. अगर इस तरह की वारदात को कोई अंजाम देता है तो निश्चित तौर पर ऐसे आसामाजिक लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायगी.