कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार के नया टोला में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार एफआईआर दर्ज की है। 48 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि करीब ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में है और नया टोला समेत आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने दो टूक कहा कि जो भी दोषी है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा। प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार संवेदनशील इलाकों में कैंप कर रहे हैं और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दोनों समुदाय के प्रतिनिधि के साथ बैठकें भी हो रही है, ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे। इधर सोशल मीडिया पर निगरानी करी कर दी गई है। किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नया टोला इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। पैदल गश्त, फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना ना हो सके। कटिहार प्रशासन का साफ संदेश है कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा।