कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार फलका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोपालपट्टी-सोहथा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच पति प्रमोद झा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रमोद झा अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही प्रमोद झा ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फलका अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।