अवैध हथियार के तस्करों के विरुद्ध मधुबनी पुलिस की कार्रवाई अवैध हथियार के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार।

अवैध हथियार के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार।

मधुबनी/मोहम्मद करीमुल्लाह

Army Intelligence, लखनउ की टीम द्वारा बजौली थाना को प्राप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल, बिहार पटना की टीम थाना आई तथा सुचना दिये कि हथियार तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजु खजौली नेपाल से हथियार लेकर आया है तथा इनरवा गाँव के बिहारी बांध क्रॉसिंग के पास किसी व्यक्ति को बेचने वाला है। खजीली थाना द्वारा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सशरत्र बल, महाल चौकिदार तथा विशेष कार्य बल, बिहार पटना के टीम के साथ खजौली थाना अन्तर्गत इनरवा गाँव के बिहारी बांध स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब 50 मीटर पुरब बगीचा के पास पहुंचा तो देखा की दो व्यक्ति दो मोटरसाईकिल को रोककर सड़क के किनारे कुछ बातचीत कर रहे है तथा उनके पास एक उजले रंग का पलास्टिक का झोला भी है। जैसे ही दोनो व्यक्ति पुलिस बल को देखा तो दोनो व्यक्ति झोला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे राशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाग (1) मो० हन्नान एवं (2) राजीव सिंह उर्फ राजु बताया गया। बरामद प्लाटिक के झोला की तलाशी हेतु आसपास उपस्थित लोगों से गवाह बनने का अनुरोध किया गया परन्तु किसी ने भी गवाह बनने को तैयार नहीं हुए तो सशस्त्र बल के जवान थाना रिजर्व गार्ड खजौली थाना से साक्षी बनने का अनुरोध किया तो दोनो तैयार हो गए। उसके बाद उक्त गवाहों के सामने बरामद पलास्टिक के झोला एवं दोनो व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो पलास्टिक के झोला से (1) 02 देशी पिस्टल (2) 01 लोहे का कार्बाइन (3) राजीव सिंह उर्फ राजु के पैन्ट के अंदर से कुल 15 (पंद्रह) जिंदा कारतुस राजीव सिंह उर्फ राजू के पैन्ट के अंदर से 43 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर दोनों साक्षियों के सामने जप्त किया गया एवं पकड़ाये गए दोनो व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवम पता

1. मो0 हन्नान , उम्र करीब 25 वर्ष, पिता मो0 अख्तर, सा० इनरवा , वार्ड न0 13 , सा0 खजौली, जिला मधुबनी।

2. राजीव सिंह उर्फ राजू, पिता स्व0 यदुनन्दन सिंह, उम्र 60 वर्ष, सा0 बेहटा, वार्ड न 2 , थाना खजौली , जिला मधुबनी।

बरामदगी

1. देशी पिस्टल 02
2. जिंदा कारतूस 69
3. कार्बाइन 01
4. मैगजीन 05
5. मोटरसाईकिल 02
6. मोबाईल 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025