जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार

अररिया(फारबिसगंज)/विभाष कुमार

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के ऐलान के तहत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने 75758 अप जोगबनी कटिहार यात्री ट्रेन को रोक दिया।बंद समर्थकों ने केन्द्र सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।अचानक ट्रेन के रोके जाने और नारेबाजी से स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।इसी दौरान आरपीएफ प्रभारी उमेश सिंह ने बंद समर्थकों में से पांच को हिरासत में लिया।गिरफ्तार पांच बंद समर्थकों में राजद के फारबिसगंज नगर अध्यक्ष बेलाल अली,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं पार्षद ईरशाद सिद्दीकी,कांग्रेस के मुमताज सलाम और एहतेशाम शामिल रहे। आरपीएफ ने पांचों गिरफ्तार बंद समर्थकों को अपने साथ पूर्णिया रेल थाना लेकर गई।आरपीएफ प्रभारी उमेश सिंह ने पांचों बंद समर्थकों की गिरफ्तारी की बात स्वीकार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025