पटना/संजय कुमार
पटना नगर निगम की नवमी साधारण बैठक में जमकर हंगामा और नारेबाजी देखने को मिली। बैठक के दौरान मेयर सीता साहू द्वारा पास कराए गए एजेंडे का कड़ा विरोध किया गया। निगम आयुक्त अनिमेष पाराशर ने भी एजेंडे को नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई।
बैठक में डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, निगम आयुक्त सहित कई पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान मेयर और निगम आयुक्त के सामने ही पार्षद आपस में उलझ गए और तीखी नोकझोंक व गाली-गलौज हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मेयर गुट के विरोधी पार्षदों ने निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए। बैठक में भारी हंगामा, विरोध और अनुशासनहीनता के चलते कार्यवाही रोक दी गई।