शेखपुरा/धीरज सिन्हा
स्वास्थ्य कर्मी बहु राष्ट्रपति से हो चुकी है सम्मानित
शेखपुरा. कहते हैं जो ज्यादा होसियार होता है झेलना उसी को ज्यादा पड़ता है. ऐसा ही एक मामला प्रोफेसर कालोनी से सामने आ रहा है जहां एक घर की महिला सरिता देवी को दो शातिर ठगो ने 3 लाख का चुना लगा दिया है. दरसल गहने सफाई करने के नाम पर पहले तो दो ठग महिला को अपने झाँसे में लिया फिर उनका गहना मांग कर उसकी सफाई करने लगे. और उन्हें चमकाने के नाम पर नकली चूड़ी दे दिया और असली गहने लेकर रफूचक्कर हो गए. जिस महिला के साथ ठगी हुआ उनका नाम सरिता है. जबकि उनकी बहु गायत्री देवी जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुकी है. उन्होंने बताया की जबरदस्ती साफ करने के नाम पर पहले चूड़ी लिया और फिर गले से चैन और अंगूठी भी ले लिया. जिसके बाद दोनों युवकों ने पीताम्बरी में रखकर 15 मिनट बाद उसे खोलने को कहा और वहां से रफू चक़्कर हो गौए महिला को जब आशंका हुआ तो उसने खोल कर देखा तो उसमे सिर्फ दो नकली प्लास्टिक की चूड़ी मौजूद थी. इस संबंध में टाउन थाना के पुलिस को भी सुचना दी गई है. टाउन थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए है. वहीं ठगी की शिकार महिला सरिता देवी के बहु ने बताया की सोना का दो चूड़ी, एक अंगूठी और एक गले का चैन जिसका कीमत लगभग 3 लाख है दोनों शातिर ठग लेकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवकों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. ताकि दोनों ठगो का पहचान हो सके।