पूर्णियां/मलय कुमार झा
बिहार में डबल इंजन की सरकार चुनाव के पूर्व वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर लोक लुभावन वादे किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दनादन रेवड़ियां बांट रहे हैं। पहले पेंशन की राशि बढ़ाकर 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई फिर महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण के साथ डोमिसाइल नीति भी लागू कर दी गई और अब 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर सरकार ने एक नया शिगूफा छोड़ दिया है। इस मसले पर कांग्रेस सवाल उठा रही है कि प्रधानमंत्री मुफ्तखोरी पर चुप क्यों हैं।
इस मुद्दे पर हमारे पूर्णियां संवाददाता ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव से किया सीधी बात