बिहार के भविष्य के लिए सेक्युलर वोटों को बिखरने से रोका जाय नीतीश सरकार को हटाने के लिए महागठबंधन से मिला रहे हाथ

पूर्णियां/ मलय कुमार झा

वोटर सत्यापन इलेक्शन कमीशन का एक तुगलकी फरमान है। आधार कार्ड राशन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर शामिल करने से लोगों को अब सहूलियत होगी। एक महीने से भी कम वक्त में वोटर गहन पुनरीक्षण का काम करना मुनासिब नहीं है इस टाइम को बढ़ाया जाय। इस बात का उल्लेख
पूर्णियां के अमौर विधानसभा के विधायक और एआईएमआई एम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पूर्णियां में प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बांग्लादेशी के मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार है गृह मंत्रालय उनके पास है तो बाहरी आदमी कैसे प्रवेश कर जाता है। बार्डर के सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वहां किस तरह के सुरक्षा प्रहरी हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठिया आराम से बिहार में प्रवेश कर जाता है और आप पकड़ भी नहीं सकते। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सिर्फ चीखते चिल्लाते हैं हकीकत से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के निर्माण के लिए कम्युनल फोर्स को कमजोर कर सेक्युलर वोटों को बिखरने से रोका जाय। हमलोग नीतीश कुमार की निकम्मी सरकार को हटाने के लिए महागठबंधन से हाथ मिला रहे हैं‌। इसके लिए एक पत्र लिखा गया है जवाब का इंतजार है। अख्तरूल ईमान ने कहा कि बिहार में शराबखाना बंद हो घर घर को शराब खाना न बनाया जाय। शायराना अंदाज में कहा कि किसको ये फिक्र है कि कारवां का क्या हुआ हर कोई लड़ रहा है कि सरदार कौन है। हमें कारवां का फिक्र है बिहार के आमलोगों की चिंता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025