बिहार में महाजंगलराज चल रहा है 20 साल सत्ता में रहकर सुधार न पाऐ अब और 5 साल मांग रहे है जबाब देगी जनता सब फील कर रही है ” —- जनसुराज प्रदेश अध्यक्ष

जमुई/आर०के०सिंह

” नीतीश कुमार मानसिक रूप से ढीले पड गए है अब जब चुनाव में कुछ महीनें रह गए है सरकारी धोषणाऐं केवल पोलिटिकल स्टंट है जनता फील कर रही है 2025 में जबाब देगी ”

आज जमुई पहुंचे थे जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती जिले के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार और जनसुराजी अशोक सिन्हा के शोक संतप्त परिवार से मिलने सांत्वना देने,वापसी के क्रम में मीडिया के सवालों का जबाब दिए।

जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती बोले ‘ चुनाव से ठीक पहले सरकार जो धोषणाऐं कर रही है ये एक पॉलिटीकली स्टंट है बिहार की जनता इसे समझ गई है, वैसे भी ‘ नीतीश बाबू मानसिक रूप से ढीले पड गए है ‘ समझ नहीं आता कैसे बिहार की जनता पर शासन कर पा रहे है, उनकें नाम पर बिहार में आज जो लोग भी शासन कर रहे है वादे करते है जनता से और वादा तोडते है जनता समझ चुकी है सबकुछ, जो आदमी 20 साल से शासन कर रहा हो बिहार में और फिर चुनाव के ठीक पहले कहा रहा हो अगला 5 साल दीजिऐ सब ठीक कर देंगे,अब जनता भ्रमित होने वाली नहीं जनसुराज के बढते प्रभाव के दबाव में अब अंतिम समय में जो धोषणाऐं कर रही है सरकार जनता इसको अच्छे से समझ रही है।प्रशासन के नाम पर पैसो की उगाही की जा रही है जिसके कारण भ्रष्टाचार और अपराध बढा है चरम पर पहुंच गया है, कानून व्यवस्था बिहार में इतनी चरमरा गई है कि इसे जंगलराज नहीं ‘ महाजंगलराज ‘ कहते है, एक तरफ 2005 की जो सरकार थी उनहोनें गुंडाराज को इतना प्रसरय दिया हुआ था कि 5-6 बजे के बाद धर से बाहर निकलना मुश्किल था। अब तो बिहार में उस समय से भी अधिक मुश्किल हालात आ गए है केवल कहने को सुशासन है लेकिन आछ महाजंगलराज चल रहा है हर दिन किसी की भी बेटी बहन अबोध के साथ दुराचार होता है हत्या और जुर्म होते है बिहार की जनता इसको फील कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025