पटना/संजय कुमार
राजधानी पटना में एक बार फ़िर अपराधियो ने खूनी वारदात की घटना का अंजाम दिया है । मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक स्थित दुकानदार को देर रात अपराधियो बड़ी घटना का अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है । घटना शुक्रवार की देर रात 10 बजे करीब तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा को अपराधियो ने गोली मारी । बात दे कि विक्रम झा दरभंगा के लहरियां सराय का रहने वाला है । पटना के रामकृष्ण नगर थानां इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर किराना दुकान चलाकर अपना भरण पोषण कर रहे थे । घटना के बाद आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल कायम है । स्थानीय लोगो द्वारा घायल स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना NMCH भेजा गया जहां स्थिति नाजुक है बताई जा रही थी । वही इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है । आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खागलने में जुटी है । घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ 2 सत्यकाम ओर आस पास के कई थानां के पुलिस मौके वारदात पर पहुच कर छान बिन में जुटी है । आसपास के लोगो ने कहा बाइक सवार तीन की संख्या में आए अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है ।
इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भी भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पटना में लगातार बढ़ रहे अपराधों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राजधानी में अपराधी अब बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है