बिहार में अब सामाजिक सौहार्द है, हिंसा नहीं” — केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
PM के मोतिहारी दौरे से मिलेगी नई सौगात” — नित्यानंद राय
भारत सभी भाषाओं का करता है सम्मान, हिंदी हमारी राजभाषा” — नित्यानंद राय
राहुल गांधी की नीयत में ही चोरी है, वोट चोरी का आरोप हास्यास्पद” — नित्यानंद राय
“अब अपराधियों को संरक्षण नहीं, कार्रवाई होती है” — RJD शासन पर केंद्रीय मंत्री का हमला
पटना/संजय कुमार
“राजनीतिक बयानबाज़ी के दौर में भाजपा नेता एवं केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन में ‘भूरा बाल साफ करो’ जैसे नारे समाज में जातीय तनाव और हिंसा फैलाने वाले थे, जबकि आज NDA सरकार के शासन में सामाजिक सौहार्द और सबका विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, “जब-जब पीएम बिहार आए हैं, राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात मिली है, और इस बार भी बिहारवासियों के लिए यह शुभ अवसर है।”
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि, “भारत एक बहुभाषी राष्ट्र है, और सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री स्वयं कई भाषाओं में ज्ञान और विज्ञान की बात करते हैं और हिंदी देश की राजभाषा होने के साथ-साथ हर भाषा को संरक्षण दिया जा रहा है।”
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “उनकी नीयत में ही चोरी है, और ऐसी बयानबाज़ी से उनकी राजनीति की दिशा और दशा दोनों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।”अपराध की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, “आज कानून का राज है। NDA सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलता, कार्रवाई होती है और सज़ा दी जाती है, जबकि पहले के शासन में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जाता था। बिहार को आगे ले जाने के लिए अब सिर्फ NDA की सरकार की ज़रूरत है।”