पूर्णिया/मलय कुमार झा
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह पप्पू सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं विकल्प के तौर पर जनसुराज दिख रहा है। हमें इसकी बिल्कुल परवाह नहीं है कि कितनी सीटें आएगी। हम बिहार को बदलने के लिए संकल्पित हैं जितना वक्त लगेगा हम देंगे। त्रिशंकु विधानसभा के सवाल पर कहा कि जो दल हमारे नीति सिद्धांत पर सरकार बनाएगी तो हम उसे बाहर से समर्थन करेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 56 इंच वाले को वोट की राजनीति बंद कर देनी चाहिए और 5 किलो मुफ्त अनाज वितरण की योजना को बंद कर भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के साथ नाइंसाफी हो रही है। राजस्थान में एयरफोर्स के विमान क्रैश में दो जवानों की मौत मामले में प्रधानमंत्री पर सेना के जवानों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुराने विमान के सहारे सेना पर देश के सुरक्षा की जिम्मेदारी है। जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर सरकार पोने 6 लाख करोड रुपए खर्च कर रही है जो की देश के सुरक्षा के लिहाज से काफी कम है इसमें 54 फीस दी सेना के जवानों के वेतन में चला जाता है और महज 46% से समान उपकरण खरीदा जाता है। सुरक्षा के प्रति देश की यह हालत है।वोटर गहन पुनरीक्षण मसले पर कहा कि इलेक्शन कमीशन बाहर रहनेवाले लोगों से यह कह रही है कि यहां आकर वोटर सत्यापन कराएं तो यह परेशानी बनी रहेगी इसके लिए उचित पहल की जरूरत है ताकि योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे। पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जहां बुलाहट ना हो वहां न जाए इससे पूरे जिले की बदनामी होती है उनके आचरण से लोगों पर सीधा असर पड़ता है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे और ताकत के बल पर दिलीप जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज पर कब्जा जमा लिया इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। मनीष कश्यप के पार्टी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि यदि नीतियों के खिलाफ मनीष बयान देंगे तो पार्टी में जगह नहीं होगी। जनसुराज अपने लकीर के अंदर रहकर काम करेगी। 16 जुलाई को धमदाहा के फील्ड ग्राउंड में बिहार बदलाव सभा में प्रशांत किशोर लोगों से संवाद करेंगे।