पटना/संजय कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो बैठे हैं महागठबंधन के बड़े नेता उनका भी अभी तक वोटर लिस्ट पुन निरीक्षण का काम नहीं हुआ है।तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी किया है जिसमें एक फ्लाईओवर पर फॉर्म फेक हुए हैं।उन्होंने एक अखबार का भी फोटो जारी किया है जिसमें देवघर में एक जलेबी वाले के पास फार्म पहुंचा है और उसे वह खबर अखबार में छपा है।पटना के गांधी मैदान में भी फॉर्म फेक जा रहे हैं।उन्होंने कहा के इलेक्शन कमीशन कर रही है कि हम 70% से ज्यादा फॉर्म को हमने कलेक्शन कर लिया है लेकिन जो हालात है इस पर इलेक्शन कमीशन को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला कहां प्रवेश लिस्ट में कुछ कर रहे हैं दस्तावेज में कुछ कह रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को भी चुनाव आयोग ने नहीं माना और कोई भी संशोधन अभी तक नहीं किया है।चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव ने कई गंभीर आरोप लगा दिया है।शिकायतों की अनदेखी जा रही है और कोई भी शिकायत सुनने वाला नहीं है।तेजस्वी यादव का गंभीर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी के सारे पर चुनाव आयोग ने सब कुछ पहले से तय करके रखा है।इस बार बिहार से आर पार की लड़ाई होगी।हम लोग इस मामला पर पूरी तरह अलर्ट है।आप रोटी छीन सकते हैं लेकिन वोट का अधिकार नहीं छीन सकते।तेजस्वी यादव ने कहा की एक प्रतिशत हमारे वोटर्स छूट जाएँ वो वोट नहीं दे पाएं तो करीब 790000 वोटर्स का वोट कट जाएँगा।क़रीब 3251 वोटर्स का हर एक विधान सभा में कटेगा अगर एक परसेंट वोटर्स का भी बिहार में सत्यापन नहीं हुआ तो।तेजस्वी ने कहा 5000 वोटर्स से हारने वाला 52 सीट्स था पिछली बार।अगर 790000 वोटर्स को हर एक विधान सभा में देखें तो 3200 लोगों का वोट कटेगा हर एक बूथ से और ये वही लोग होंगे जो बिहार से बाहर जा चुके है।हम इसलिए कह रहे है कहीं ये ऑय वाश तो नहीं।कहीं अमित शाह या मोदी जी में के कहने पर वोटर्स को क्यों नहीं काटा का रहा है।क्या इसलिए बिना कन्सर्नेड के ये किया ना रहा है बोटर्स को बिना बताएं।