पूर्णियां/मलय कुमार झा
जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में तीन बच्चों की मां ने दबिया से काटकर अपने पति की हत्या कर दी। शनिवार रात नौ बजे बालो दास मजदूरी कर अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी ऊषा देवी से खाना की मांग की। पत्नी ने कहा कि खाना नहीं बना है इंतजार करो बनेगा तो खा लेना। इस पर पति ने पत्नी से कहा कि रात के 9 बज चुके हैं। जल्दी से खाना बनाओ। पति बालो दास आंगन में चापानल पर पैर हाथ धोने के बाद वहीं आंगन में बच्चों के पास लेट गया। थका होने के कारण उसे नींद आ गई। इस दौरान उसकी पत्नी ऊषा देवी दबिया लेकर पहुंची और सीधे पति के गर्दन पर प्रहार कर काट दिया। बच्चों की नींद खुली तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान उषा देवी ने बच्चों को डराते हुए कहा कि चुप रहो नहीं तो तुमलोगों को भी काट देंगे। यह सुनते ही बच्चे आंगन से रोते हुए दरवाजे की ओर भागने लगे। हमला करने इरादे से मां ने बच्चों के ऊपर दबिया फेंक दिया गनीमत रहा कि दबिया बच्चों को नहीं लगा। इस घटना के बाद आरोपी उषा देवी घर के पीछे से फरार हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना धमदाहा थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी ऊषा देवी को अमारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।