रूपये का प्रलोभन देकर गांव में 3 साल से चल रहा था धर्मांतरण का खेल विश्व हिंदू परिषद ने किया खुलासा

पूर्णियां/ मलय कुमार झा

चुनावी गहमागहमी के बीच पूर्णियां से धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जिले के बायसी प्रखंड के माला गांव में हिंदू समुदाय के गरीब महिला पुरूषों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। बताया जा रहा है कि सत्संग के बहाने ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जाता था। जिस जगह धर्मांतरण का पूरा रैकेट चल रहा था वहां से ईसाई समुदाय के धार्मिक ग्रंथ बाइबिल बरामद किया गया है। इसके अलावा घरों में ईसा मसीह का पोस्टर लगाकर प्रार्थना भी की जा रही थी। पिछले तीन साल से धर्मांतरण का खेल जारी था। स्थानीय ग्रामीणों ने जब
विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को इसकी जानकारी तो इस पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ। इसके बाद विहिप के अमौर प्रखंड के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने जिला कमिटि को धर्म परिवर्तन के बारे में बताया। सूचना मिलते ही विहिप के जिला मंत्री गौतम सिंह अपने सदस्यों और बजरंग दल के फौज के साथ माला गांव पहुंचे जहां भोले भाले लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस दौरान विहिप और ग्रामीणों ने मिलकर धर्मांतरण करा रहे पादरी अनिल दादा उर्फ अनिल राय को पकड़ने के बाद बायसी थाना को सूचित किया। इसके उपरांत थाने की टीम पहुंची और पादरी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इस घटना का मास्टर माइंड उमेश राम भागने में कामयाब रहा‌। ग्रामीणों के मुताबिक 20 हजार रुपये का प्रलोभन देकर गरीब लोगों का धर्म परिवर्तित किया जा रहा था। स्थानीय महिला वीणा सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों को पूजा पाठ करने से मना किया जाता है। इसकी ईसाई धर्म के रस्मो रिवाज अपनाने का दबाव बनाया जाता है।

यहां एक बात खास है कि ज्यादातर परिवार के मुखिया रोजी रोटी की खातिर परदेस में रहते हैं। इसका भी फायदा उठाया जा रहा है।
इस पूरे प्रकरण में यह बात भी सामने आ रही है कि सबों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
इसके संबंध में एक सप्ताह पहले स्थानीय ग्रामीणों ने धर्मांतरण के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा धर्म परिवर्तन का खेल चलता रहा। पुलिस के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न होता देख ग्रामीणों ने थक हार कर विश्व हिंदू परिषद से अपनी आपबीती बताई तब इसका पर्दाफाश हुआ‌। संबंधित स्थल से पुलिस ने एक बाइबिल, डायरी सहित अन्य कागजात बरामद किया। इस पूरे खुलासे में विहिप जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान, पंज मिश्रा, मठ मंदिर प्रमुख अमित शाह, अमौर प्रखंड के मुखिया विवेकानंद झा, आर एस एस से मुरली सिन्हा, नंदू भगत समेत तमाम सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025