कटिहार/रत्न कुमार
सीमांचल की सरज़मीं पर आज एक नया अध्याय शुरू हुआ। कटिहार को मिला अपना नया एसपी शिखर चौधरी। और जैसे ही उन्होंने कुर्सी संभाली, वैसे ही दे दी खुली चेतावनी दी… अपराध पर लगेगा लगाम, कानून-व्यवस्था होगी दुरुस्त। कटिहार एसपी के रूप में जॉइनिंग के तुरंत बाद उन्होंने प्रेस को किया संबोधित और साफ कहा लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना और अपराध पर कड़ा नियंत्रण मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। हाल के दिनों में मोहर्रम जुलूस के दौरान जो कटिहार में तनाव फैला था, उसपर भी शिखर चौधरी ने दिया बड़ा बयान दिया बोले पूरा मामला खंगाला जाएगा, जो भी असामाजिक तत्व शामिल हैं, उन पर होगी सख्त कार्रवाई। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई… सीमांचल के युवाओं को बर्बाद कर रही स्मैक माफिया पर भी एसपी चौधरी का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कटिहार में एक स्पेशल टीम बनेगी जो नशे के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकेगी, गौरतलब है कि पूर्व एसपी वैभव शर्मा के तबादले के बाद अब जिले की कमान शिखर चौधरी के हाथों में है… और अंदाज़ देखकर तो साफ है अब अपराधियों की शामत आने वाली है।