शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग का एक नया निर्देश आया है. इस निर्देश पर शेखपुरा जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी पहल भी की गई है. दरसल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आरिफ अहसन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (EDC) का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम के साथ डीडीसी, एसडीओ समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस डेमो सेंटर के माध्यम से आम मतदाता ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझ सकेंगे. साथ ही वे खुद मॉक वोट डालकर पूरी प्रक्रिया का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग, बिहार के आदेश के अनुसार यह सेंटर चुनाव अधिसूचना जारी होने तक कार्य करता रहेगा और हर दिन आने वाले मतदाताओं का रिकॉर्ड भी संधारित किया जाएगा. इस पहल को लेकर जिला प्रशासन का मानना है कि इससे लोगों में वोटिंग प्रक्रिया को लेकर भ्रम और आशंकाएं दूर होंगी, साथ ही वे चुनाव के दिन निडर होकर और आत्मविश्वास से वोट डाल सकेंगे. यह सेंटर मतदाता शिक्षा और चुनावी पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. जिला प्रशासन इस वार चुनाव को भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पूरी ततपरता से सक्रिय रूप में काम कर रही है।