लाख विरोध के बाद केंद्रीय विद्यालय का रास्ता हुआ साफ, सांसद विवेक ठाकुर ने कही ए बात

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

शेखपुरा. जनप्रतिनिधियों के लाख विरोध के वाबजूद जिले के शेखोंपूरसराय में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्रीय विद्यालय चयन समिति और नवादा संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद विवेक ठाकुर ने प्रस्तावित स्थल का आज निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मीड‍िया से बातचीत में सांसद ने कहा कि क्षेत्र के शिक्षा और रेल सुविधाओं में लगातार सुधार और विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शेखपुरा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी. विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रों को समरूप अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि आम लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सांसद ने जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है. बताते चलें की केंद्रीय विद्यालय का निर्माण शहरी क्षेत्र में हो इसके लिए सामजिक कार्यकर्ता शम्भू यादव ने आवाज उठाई थी की शहर में ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाय. ताकि दूर दराज के लोगों को इसका लाभ मिल सके, शम्भू यादव ही नहीं बल्कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को मानना है की जिले में अगर शहरी क्षेत्र में ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाय तो सभी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा. लेकिन सरकारी जमीन शहरी क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होने पर जिला प्रशासन ने शेखोपुरसराय में जमीन का चयन किया और इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार भेजा. जिसके बाद आज नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा उक्त केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया गया. गौरतलब हो की शहरी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण नहीं होने से छात्र-छात्राओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025