करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद, जिले के औदानचक गांव में एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय मतेंद्र बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे किसी कार्य से बलबा की ओर जा रहे थे और रास्ते में खेत के पास स्थित ट्रांसफार्मर के समीप बारिश के कारण जमा पानी में उतर गए। पानी में करंट प्रवाहित होने से उन्हें जोरदार झटका लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल, जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। परिजन बेसुध हैं और गांव में शोक की लहर है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां ट्रांसफार्मर के आसपास कोई भी सुरक्षा इंतजाम नहीं था। बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही करार दिया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच प्रारंभ कर दी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा घेरे या चेतावनी बोर्ड लगाए गए होते, तो यह हादसा टल सकता था। लोग इस घटना से गहरे आक्रोश में हैं और बिजली विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025