दुमका ब्यूरो
दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ में नकली पनीर की बड़ी खेप खपाने की मनसुबे पर दुमका खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को पानी फेर दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम को सूचना मिली थी कि नकली पनीर की बड़ी खेप दुमका पहुंचेगी । सूचना पर दल बल के साथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव के
मैक्सी बस स्टैंड पहुंचे, जहां बस से उतार कर एक टोटो के सहारे 150 किलोग्राम पनीर को ले जाया जा रहा था। जांच पदाधिकारी और उनके कर्मचारी को देखते ही मिलावटखोर वहां से रफू चक्कर हो गए। फूड सेफ्टी के कर्मियों ने जब नकली पनीर में जांच करने वाला केमिकल डाला तो वह पनीर कोयले की तरह काला हो गया। यहां बता दे की, गुरुवार को बासुकीनाथ मेला क्षेत्र से 200 किलोग्राम नकली आइसक्रीम 100 किलोग्राम नकली पेड़ा खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने जप्त कर नष्ट किया था।
——————————
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि नकली पनीर की बड़ी खेप आने की मिली थी गुप्त सूचना । अचानक यह पता चला कि पटना के बस से इसे दुमका लाया गया है। जब्त किए गए इस पनीर को नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
-
दुमका ब्यूरो
दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ में नकली पनीर की बड़ी खेप खपाने की मनसुबे पर दुमका खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को पानी फेर दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम को सूचना मिली थी कि नकली पनीर की बड़ी खेप दुमका पहुंचेगी । सूचना पर दल बल के साथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव के
मैक्सी बस स्टैंड पहुंचे, जहां बस से उतार कर एक टोटो के सहारे 150 किलोग्राम पनीर को ले जाया जा रहा था। जांच पदाधिकारी और उनके कर्मचारी को देखते ही मिलावटखोर वहां से रफू चक्कर हो गए। फूड सेफ्टी के कर्मियों ने जब नकली पनीर में जांच करने वाला केमिकल डाला तो वह पनीर कोयले की तरह काला हो गया। यहां बता दे की, गुरुवार को बासुकीनाथ मेला क्षेत्र से 200 किलोग्राम नकली आइसक्रीम 100 किलोग्राम नकली पेड़ा खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने जप्त कर नष्ट किया था।
------------------------------
क्या कहते हैं अधिकारीजिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि नकली पनीर की बड़ी खेप आने की मिली थी गुप्त सूचना । अचानक यह पता चला कि पटना के बस से इसे दुमका लाया गया है। जब्त किए गए इस पनीर को नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
- दुमका ब्यूरो