शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. पुरे भारत देश में नहीं शेखपुरा जिले के तीनमुहानी मोड पर 11 जुलाई से प्रारंभ नागरिक सत्याग्रह अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के नवम दिन पर कांग्रेसीयों ने सामूहिक रूप से सिर मुंडन कराया. जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी के साथ NSUI उपाध्यक्ष प्रमेंद्र मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णनंदन वर्मा, डॉ भविष्य सिंह ने भी आज सिर मुंडन कराया है. प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि हमें दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार की संवेदना ऐसे मृत हो गई है कि हमें सिर मुंडन तक करना पड़ गया. बिहार में निर्वाचन आयोग के फर्जीवाड़े का दुनियां के सभी देशों में चर्चा हो रही है. लेकिन इन्हें संविधान कुचलकर हम नागरिकों की नागरिकता छीनने में रुचि है. सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद भी मोदी सरकार निर्वाचन आयोग को ऐसे दवाब में रखें हुए है जैसे वह दास हो. सरकार की मनसा स्पष्ट है कि नागरिकता छीनकर हमें सड़कों पर लाकर लावारिश इंसान घोषित कर दें. ताकि सिर्फ दो पूंजीपतियों का लाभ हो और देशवासी कीड़े मकौड़ों की भाती जिंदगी जीने को विवश हो. लेकिन हम कांग्रेसी है. हमारी लड़ाई इस अधिनायकवाद से लंबी लड़ाई का अतीत गौरवशाली है. कांग्रेस की विचारधारा इतनी मजबूत है कि अंग्रेज साम्राज्य का उन्मूलन किया. हमारे पुरखों की बलिदानी पर ही हमें आजादी मिली और फिर सभी भारतीय नागरिकता का अधिकार संवैधानिक रूप से प्राप्त किए. वर्तमान की सरकार यहां के नागरिकों के वोट से ही बनी लेकिन अवैध घोषित करने के लिए ताकत लगा रही है. जिसमें उन्हें हार मिलेगी। यह लड़ाई आर-पार की होगी और बिहारवासियों से हम कांग्रेसी उनके संविधान छीनने नहीं देंगे. वहीं दूसरे देश से आकर बसे लोगों के लिए कहा की उन्हें हटाया जाना चाहिए लेकिन देश वाशियों की नागरिकता में परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए.