कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुशांत की गुंडागर्दी खुलकर उजागर हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर एक महिला मरीज से बदसलूकी करते, गालियां देते और जेल भेजने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। मामला जिले के डंडखोड़ा प्रखंड के सोरिया गांव की रहने वाली काजल कुमारी से जुड़ा है, जिन्हें मारपीट में गंभीर चोटें आई थीं। काजल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं, लेकिन डॉक्टर साहब का मिजाज कुछ और ही था। आरोप है कि डॉक्टर ने महज एक जगह का एक्स-रे लिखकर बाकी चोटों को नजर अंदाज कर दिया। जब महिला ने अन्य चोटों का जिक्र कर एक्स-रे की मांग की तो डॉक्टर सुशांत आग-बबूला हो गए और गालियों की बौछार कर दी। डॉक्टर की दबंगई यहीं नहीं रुकी, उन्होंने महिला और उसके पति को जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली। महिला के पति ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह खामोश है। अब सवाल उठता है जब इलाज के नाम पर अपमान और धमकी मिलेगी, तो मरीज जाएं तो जाएं कहां, जनता में गुस्सा है और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।